फिरोजाबाद: तीन जुआरी सहित चार अरेस्ट

फिरोजाबाद। गश्ती पुलिस दल ने छापा मारकर तीन लोगो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8050 रू बरामद हुए है।

थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह के नेतृव में पुलिस टीम ने मुस्तफाबाद चैराहे के पास छापा मारकर धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गौतम नगर हिमायुपुर, दीपक पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी नई आबादी नंगला मोती, दीपक पुत्र रामविलास निवासी टावर वाली गली हिमायुपुर थाना दक्षिण को जुआ खेलते हुए 8050 रू व ताश पत्तों के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना उत्तर प्रभारी संजुल पाण्डेय ने वाहन चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त राजू पुत्र सौफाली निवासी महानवई थाना जलेसर एटा को एक तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।