फिरोजाबाद। टिनी टॉयज जूनियर हाईस्कूल कोटला का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय की पुस्तिका विमोचन किया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन पूजन कर किया गया। विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अध्यक्ष डॉ एमपी बंसल, प्रबंधक अशोक पोरवाल एवं अतिथियों द्वारा मेंडल व प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति व धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने समाज और राष्ट्र के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। जादूगर देव द्वारा मैजिक शो किया गया।
इस दौरान डॉ एमपी बंसल अध्यक्ष, सीता बंसल ने छात्र-छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टिनी टॉयज विद्यालय कोटला ने बच्चों के अंदर भारत और भारतीयता के प्रति, एक नागरिक के रूप में उन कर्तव्यों का बोध कराने, सुयोग्य नागरिक बनाने हेतु अपने राष्ट्रीय दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहा है। प्रबंधक अशोक पोरवाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शांति स्वरूप गुप्ता एवं संचालन शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान डॉ राजेन्द्र प्रसाद, बिजेंद्र गुप्ता, चरन सिंह प्रधानाचार्य, सुभा बंसल, डॉ अमित गुप्ता, मंजू कुलश्रेष्ठ, चेतन दीक्षित, नवीन गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, रुपेश गुप्ता, राहुल शर्मा, सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।