फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस ने किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के 12 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थीं। जांच में पता चला कि टीटू यादव और डब्बू उर्फ समीर शिकोहाबाद में एक कार्यालय चलाते थे। वे किसानों को 25,000 रुपये प्रति माह के किराए पर ट्रैक्टर लेने का प्रस्ताव देते थे। इसके बाद ट्रैक्टरों को चुरा लेते थे। आरोपी मथुरा के छाता क्षेत्र के मुकेश पंडित और भूदेव शर्मा की मदद से जाली दस्तावेज तैयार करते थे।
चोरी के ट्रैक्टरों को बाराबंकी, बुलंदशहर, हाथरस, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और गोरखपुर में बेचा जाता था। गिरफ्तार आरोपियों में मथुरा के छाता निवासी भूदेव शर्मा, विजेंद्र, देवकी नंदन सैनी और फिरोजाबाद के सिरसागंज निवासी रामू यादव शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह में कुल 18 सदस्य हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सभी बरामद ट्रैक्टरों का विवरण जारी कर दिया है।