फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अख्तर खां (28 वर्ष) पुत्र सुम्मेर खां की शुक्रवार रात को ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार अख्तर खां ट्रैक्टर से सीमेंट की बोरी खालकर लौट रहे थे। जब वह बत्रा के पास पहुंचे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह दुर्घटनात्मक मौत प्रतीत हो रही है। मृतक अख्तर खां मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पीछे पत्नी के साथ दो बेटे और एक बेटी हैं। पिता की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि अख्तर मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था, उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
