फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में ट्रांसपोर्ट नगर में विकसित की जा रही टाउनशिप हेतु नगर आयुक्त रिषीराज, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में समीक्षा का बैठक का आयोजन किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर टूंडला के मौजा नागऊ में विकसित किया जा रहा है। ,
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे टाउनशिप के विभिन्न पहलुओं को लेकर समीक्षा की। इस क्षेत्र को नगर निगम के सहयोग से रेजिडेंशियल टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि नियमित इस संबंध में संबंधितों के साथ बैठक कर इस योजना को जमीनी धरातल पर लाने का कार्य किया जाए। जो किश्त समय पर जमा नहीं कर रहे हैं उन्हें डिफाल्टर घोषित करें, साथ ही जिन लोगों ने 25 प्रतिशत से कम भुगतान किया है, उनका आवेदन निरस्त किया जाए।
साथ ही जिनको प्लॉट आवंटित किया गया है, उनकी सहमति का प्रमाण पत्र अवश्य लें लिया जाए, जिससे भविष्य में कोई विवाद न खड़ा हो। उन्होंने कहा यहां की सड़क 60 फीट से अधिक चैड़ी होनी चाहिए, जिससे वाणिज्यिक कार्यों के लिए प्रयुक्त भारी वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, यहां पर वेयरहाउस 500 से 1000 वर्ग फीट में बने हो, साथ ही कमर्शियल प्लाट की संख्या और उनकी लंबाई और चैड़ाई भी अधिक हो। जिससे यहां पर होटल रेस्टोरेंट पेट्रोल पंप आदि अन्य सुविधाएं सहज रूप से विकसित हो सके।
अवंटियों द्वारा दिए गए वास्तविक सुझावों को ध्यान में रखते हुए मानचित्र में संशोधन किया गया। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पचवान में शीघ्र सभी कास्तकारो से समन्वय बनाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जाए। उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया की 523 कास्तकारो से समझौते होने हैं, जिसमें केवल 37 कास्तकारो से ही समझौता हो पाया है। डीएम ने कहा कि कैंप लगाकर इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए, अन्यथा की स्थिति में निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।