फिरोजाबाद: तुलसी पैलेस में 31 जुलाई से श्रीमद्भागवत की होगी अमृत वर्षा

-जलेसर रोड स्थित हनुमान जी महाराज, माॅ काली मंदिर का वार्षिक स्थापना समारोह के उपलक्ष्य मे सात दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित हनुमान जी महाराज, माॅ काली मंदिर का वार्षिक स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान सप्ताह का भव्य आयोजन 31 जुलाई से सात अगस्त तक किया जायेगा। 

मंदिर महंत पं. प्रभाकर शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई को जीवाराम चैक स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण से प्रात 8 बजे श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 301 सौभाग्यशाली महिलाऐं सिर पर कलश धारण कर चलेगी। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर चैराहा, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा, जलेसर रोड माॅ काली मंदिर होते हुए रानीवाला स्थित तुलसी पैलेस में पहुंचकर सम्पन्न होंगी।

वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक राहुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रभु इच्छा तक श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। नित्य हवन-पूजन कार्यक्रम प्रातः 8 से 10 बजे तक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगा। सात अगस्त को प्रातः पूर्णाहूति, संत भोजन एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा।