फिरोजाबाद: टूंडला एटा रोड पर पीपल का पेड़ गिरा, कई लोग दबे, राहत कार्य जारी

फिरोजाबाद: टूंडला एटा रोड पर पीपल का पेड़ गिरा, कई लोग दबे, राहत कार्य जारी

फिरोजाबाद। टूंडला के एटा रोड पर नाला निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार दोपहर अचानक सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय पीपल का पेड़ भरभराकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पेड़ गिरने से कई राहगीर उसके नीचे दब गए, जबकि एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पूरी तरह मलबे के नीचे फंस गई। पेड़ के गिरते ही एटा रोड निवासी विनोद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। पेड़ गिरने के कारण एटा रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कराया। निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम न होने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा गया। सूचना मिलते ही थाना टूंडला प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया। जेसीबी मशीन मंगाकर पेड़ को हटाने का काम शुरू कराया गया, राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर आवागमन नियंत्रित किया।