फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशल स्कूल में स्व. मनोहर सिंह बाबू की स्मृति में चल रहे टूर्नामेंट के दूसरे दिन आईवी सुपर किंग्स एवं आईवी टाइगर्स की टीम विजेता रही।
रविवार को पहला मुकाबला आईवी सुपर किंग्स एवं हाईवे लाइंस के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ रसीदपुर कनेटा के प्रधान डॉ सर्वेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर आईवी सुपर किंग के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में आईवी लाइंस ने 8 विकेट के नुकसान पर 75 रनों की चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स ने 4 विकेटों से अपनी पहली जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष चैधरी को दिया गया।
दूसरा मैच आईवी नाइट राइडर्स एवं आईवी टाइगर्स के मध्य खेला गया। आईवी नाइट राइडर्स के कप्तान आयुष पाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आईवी टाइगर ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 119 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी नाइट राइडर्स की टीम 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन ही बना सकी।
आईवी टाइगर्स ने 23 रनों से शानदार जीत अर्जित की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रांजल सिंह को दिया गया। मैच के दौरान अंपायर आर्यन बघेल एवं वैभव यादव स्कोर हर्ष बघेल रहे ।