फिरोजाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालय मौढ़ा का बीएसए ने किया निरीक्षण 

फिरोजाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालय मौढ़ा का बीएसए ने किया निरीक्षण 

फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मौढ़ा विकास खण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति तथा बच्चों से पूछे गये सवालों से संतुष्ट नजर आएं। बच्चों को स्मार्ट शिक्षा देने के लिए अधिक से अधिक स्मार्ट क्लास का प्रयोग किया जाएं। 

शनिवार बीएस आशीष कुमार पांडे ने निरीक्षण के दौरान देखा कि बच्चों को सुव्यवस्थित रूप से फर्नीचर पर बैठाकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। कक्षा  कक्ष में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जा रहा था एवं मीना मंच से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही थी।

उन्होंने बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछने पर बच्चों के द्वारा सही उत्तर दिये जाने पर कार्यरत स्टॉफ का उत्साहवर्द्धन किया गया। निरीक्षण के दौरान दिव्या यादव, नीलम विजलानी,  वैशाली यादव, मंजू दुबे आदि मौजूद रहे।