फिरोजाबाद: उपजा प्रेस क्लब ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, प्रेस क्लब का निर्माण कराये जाने की मांग 

फिरोजाबाद: उपजा प्रेस क्लब ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, प्रेस क्लब का निर्माण कराये जाने की मांग 

फिरोजाबाद। उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और नगर में प्रेस क्लब की स्थापना किए जाने की मांग की।  

सोमवार को उपजा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी को सौपे ज्ञापन में कहा कि जनपद स्मार्ट सिटी का रूप ले रहा है, लेकिन यहां पत्रकारों के लिए सुविधाओं का अभाव है। स्मार्ट सिटी होने के बावजूद अभी तक पत्रकारों व आम जनता के हित संरक्षण को देखते हुए प्रेस क्लब का निर्माण नहीं हो सका है।

नगर निगम द्वारा तमाम निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, नई मार्केट बनाया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि किसी योजना में पत्रकार भवन या प्रेस क्लब की स्थापना कराई जा सकती है। ज्ञापन देने वालों में उमाकांत पचौरी एडवोकेट, द्विजेंद्र मोहन शर्मा, राकेश शर्मा चुन्नू, सुनील वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।