फिरोजाबाद। जिला साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ एशोसिएशन के महासचिव अनिल लहरी को भारतीय साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई। अनिल लहरी को उ.प्र. साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव बनाया गया है। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
जिला साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ के चैयरमैन प्रदीप मित्तल, फाइनेंश चैयरमैन अनिल गर्ग, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, संयोजक कामरान खान, महिला संयोजक अनुपम शर्मा, प्राची अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संजय बंसल टिल्लू ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अनिल लहरी को उ.प्र. साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ के कार्यवाहक सचिव के जिम्मेदारी दी गई। जो हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है।
सचिव अनिल लहरी ने कहा कि भारतीय साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका मैं पूरी निष्ठा से पालन करूंगा और मै साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट खिलाडियों के चयन प्रक्रिया के माध्यम से सभी उत्तर प्रदेश के जिलों की एशोसिएशन के माध्यम से खेलने का प्लेटफार्म देने का अर्थक प्रयास करूंगा। साथ ही एशोसिएशन में ज्यादा से ज्यादा जिलों को जोड़ने का प्रयास करूंगा। जिससे साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट में भी उत्तर प्रदेश भी अपना स्थान बना सके।
अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट संघ द्वारा जिला साॅफ्ट वाॅल क्रिकेट एशोसिएशन फिरोजाबाद को दिसम्बर माह में महिला व पुरूष खिलाड़ियों की आल इंडिया चैम्पियनशिप आयोजित कराने का शुभ अवसर दिया गया है।
उपाध्यक्ष डीसी गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष सतीश प्रकाश मित्तल एफएम, कैलाश अग्रवाल एवं सुखरानी भटनागर एवं मालती देवी गुप्ता की स्मृति में महिला एवं पुरूषों की आॅल इंडिया चैॅिम्पयनशिप फिरोजाबाद में होगी। जिसमें महिला एवं पुरूषों की लगभग 8-8 रात्यों की टीमें भाग लेगेी।