फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहन चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइके, असलाह कारतूस बरामद हुए है।
थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। वाहन चेकिंग के दौरान मुखविर ने सूचना दी कि बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य एक बाइक पर सवार होकर जा रहे है। पुलिस ने छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े चोरो में गौरव पुत्र राजकुमार निवासी एटा रोड़ शिवनगर टूंडला, गुड्डू खान पुत्र वासुअली, राजा पुत्र वासुअली निवासीगण मोहमदी थाना रजावली को पकड़ लिया। पकडे गए चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की सात बाइक बरामद की है। अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा, कारतूस मिले है।