फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 63 मोहल्ला छपरिया, मोमिन नगर, लालपुर में जलभराव ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लंबे समय से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गलियों और घरों के बाहर पानी भरा हुआ है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई मकानों पर लोगों ने गुस्से में यह घर बिकाऊ है तक लिखवा दिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। पानी की निकासी न होने से लोगों को घर से निकलने तक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि वे स्कूल तक नहीं जा पा रहे।
लोगों ने आरोप लगाया कि हर साल बरसात के मौसम में यही समस्या खड़ी हो जाती है, लेकिन जिम्मेदार सिर्फ आश्वासन देकर चुप बैठ जाते हैं। लगातार भरे पानी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली तो वे सामूहिक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मोहल्ले की यह तस्वीर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों ने पार्षद लापता, यह मकान बिकाऊ है भी घरों की दीवारों पर लिखवा दिया है। जो नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की पोल खोलता है।