फिरोजाबाद। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री शीतलनाथ रत्नत्रय जिनालय नसिया में विराजमान मुनि एकत्व सागर गुरुदेव को नसिया कमेटी ने वर्षायोग हेतु श्री फल भेंट किया। वर्षायोग के लिए आग्रह किया।
नसिया कमेटी एवं श्री दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत द्वारा एक औपचारिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि वर्षायोग समिति मुनिश्री का वर्षायोग नहीं कराएगी तो फिर नसिया कमेटी मुनिश्री एकत्व सागर गुरुदेव का वर्षायोग कराएगी। और इसी को ध्यान रखते हुए नसिया कमेटी ने गुरुदेव को श्री फल भेंट किया।
नसिया कमेटी के अध्यक्ष अनुज जैन तुलसी बिहार ने बताया कि जुलाई से अक्टूबर तक के चार माह जैन संतों के वर्षायोग के होते हैं। अर्थात इन चार माह में जैन संत जहां भी विराजमान होते हैं, वहीं और रहते हैं। अतः मुनि एकत्व सागर हमारे यहाँ नसिया जी जिनालय में विराजमान हैं और इस वर्ष उनका वर्षायोग यहीं पर होगा।
श्री दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र जैन, विजय जैन एड, आकाश जैन केडी एफ, अनुराग जैन, सनी जैन, विकास जैन, जितेंद्र जैन मामा, जिनेन्द्र जैन आदि ने मंत्रोंच्चारण के साथ मुनिश्री को श्री फल समर्पित किया।