फिरोजाबाद: वर्षायोग कलश स्थापना एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल

फिरोजाबाद। मौहल्ला देवनगर स्थित चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य 108 विवेकसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य ऐलक 105 विप्रमाणसागर महाराज के पावन वर्षायोग हेतु वर्षायोग कलश स्थापना एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई दिन रविवार आयोजित होने जा रहा है।

वर्षायोग समिति के अध्यक्ष पीके.जैन तथा महामंत्री महेश जैन ने समाज से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढायें एवं धर्मलाभ प्राप्त करें। मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि दूर दराज से सैकड़ों भक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।