फिरोजाबाद: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

-आर्यगुरूकुल महाविद्यालय सिरसागंज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताऐं 

फिरोजाबाद: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

फिरोजाबाद। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये। 

आर्य गुरुकुल महाविद्यालय सिरसागंज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। शिशु वर्ग नींबू दौड़ मे प्रथम अथर्व पांडे, द्वितीय सक्षम ठाकुर, तृतीय विष्णु चौहान ने प्राप्त किया। जलेबी दौड़ में प्रथम सक्षम शाक्य, द्वितीय देवराज पांडे, तृतीय शिवा रहे। 100 मीटर दौड़ में हर्षित प्रथम स्थान, भरत प्रजापति द्वितीय, शिवा तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ हर्षित शर्मा प्रथम, भरत प्रजापति द्वितीय, नैतिक तृतीय स्थान पर रहे।

लंबी कूंद मे शिवा प्रथम, करन द्वितीय, रामनिकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिता में सैकड़ो प्रतिभागियों ने विजय प्राप्त की। कार्यक्रम में गुरुकुल के प्राचार्य आचार्य सत्यकाम सिंह तोमर, अरुण कुमार द्विवेदी, यशोवर्धन, रामकुमार आर्य, सुमित चंदेल, दीपक चौहान, शिवम गुप्ता, आशीष कुमार, विकास चंदेल, जगबीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।