फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की 60वीं वर्षगांठ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन और मेहनत को मंच पर लाने का प्रयास किया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती, स्कूल की संस्थापिका स्व. सुखरानी भटनागर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कालेज के प्रशासक डा. मयंक भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर ने कहा कि विद्यालय की शुरूआत छोटे रूप में की गई थी, अब वह वटवृक्ष बन चुका है। हजारों छात्रों ने शिक्षा की छांव में अपने सपने को उड़ान दी है। हम सभी को इस समृद्ध विरासत को बनाए रखना है।
इस मौके पर विद्यालय को खूबसूरती से सजाया गया था। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य, गायन, नाटक, कविता पाठकर दिल जीत लिया। प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। यह प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही। जिसमें सभी समूहों ने उत्कृष्ट भागीदारी दिखाई।
रूबी और सैफायर प्रथम स्थान पर रहे। यह सुनते ही पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। हीरक जयंती न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गई। सीईओं विख्यात भटनागर के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।