फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने दस अपराधियों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने दस अपराधियों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने दस अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, शराब बरामद हुई है। थाना नारखी पुलिस ने अमर सिंह उर्फ ठकुरा पुत्र मूलचंद्र निवासी नयाबॉस थाना नारखी को 24 क्वाटर देशी शराब सहित पकड़ा है। इसी थाना पुलिस ने महिला संबंधित अपराध में वांछित चल रहे एक महिला सहित तीन लोगों को पकडा है। जिनमें आमीन खां उसके पुत्र शाहिल खां, पत्नी मदीना बेगम निवासीगण गढ़ी निर्भय थाना पचोखरा को गिरफ्तार किया है। थाना नगला सिंघी पुलिस ने वांछित चल रहे दो अभियुक्तो सर्वेश पुत्र मुलायम सिंह, रामू पुत्र सर्वेश निवासी लांघीकला नगला सिंघी को गिरफ्तार किया है। थाना एका पुलिस ने मुकदमें में वांछित चल रहे बबलू कुमार, अरविंद, योगेंद्र पुत्रगण शोभरन सिंह, पवन पुत्र ग्याप्रसाद निवासीगण नगला मोती थाना एका को गिरफ्तार किया है।