फिरोजाबाद: विद्यालय मर्जर के नाम पर छात्रों के अधिकारो के साथ ना हो खिलवाड़-जया शर्मा

-यूटा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा

फिरोजाबाद। परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने व अन्य शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के निर्देशन में यूटा जिलाध्यक्षा जया शर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने सदर विधायक मनीष असीजा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा है कि शासन द्वारा कम पंजीकृत छात्र संख्या वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालय के साथ मर्ज करने का जल्दबाजी में लिया गया निर्णय बच्चों के हित में नहीं है। छात्रों के हित को देखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया। जिससे छात्रहित एवं अभिभावक हित दोनों सुरक्षित रह सके। उक्त विद्यालयों का अस्तित्व खत्म होने से वहां के निर्धन व संसाधन विहीन परिवार के बच्चे दूर विद्यालय में जाकर सुगमता से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पायेंगे तथा अनिवार्य शिक्षा से वंचित भी रह जायेंगे।

विधायक ने कहा कि छात्रहित में इस मुद्दे को शासन के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा और इस आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान दास शंखवार वरिष्ठ संरक्षक, मुकेश राजपूत जिला महामंत्री, उमाशंकर व्यास जिला उपाध्यक्ष, भुवनेश चंद्रा, अमित कुमार एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।