फिरोजाबाद: विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद: विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। इंडियन यूथ फ़ोरम एवं कोमल फाउंडेशन के सहयोग से बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसबीबीएस शिक्षा मंदिर में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया। 

थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी विपिन कुमार, उप निरीक्षक सोनवीर सिंह, उप निरीक्षक धनपाल सिंह, संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि “मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है और इससे बच्चों को सबसे अधिक खतरा रहता है। बच्चों को किसी भी संदेहास्पद स्थिति में तुरंत पुलिस या विश्वसनीय व्यक्ति को जानकारी देनी चाहिए। जागरूकता ही ऐसे अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।

छात्र-छात्राओं को डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से डाबर रियल मिक्स और लीची जूस, टूथपेस्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह यादव, विश्वदीप सिंह, लवी यादव, रिचा, कौशिकी, भूपेंद्र सिंह, लाखन सिंह, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।