फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति की एक बैठक झलकारी नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में हर समाज को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा में हर समाज को जोड़ने का निर्णय लिया गया।
वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज शंखवार ने कहा कि इस वर्ष वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा में हर समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा। शोभायात्रा संयोजक व कार्यकारी अध्यक्ष शांतिदास शंखवार एवं वरिष्ठ समाजसेवी केशवदेव शंखवार ने डोला अध्यक्ष बनाए गए युवाओं का स्वागत किया।
रामकुमार शंखवार ने बताया कि सहदेव शंखवार को वार्ड अध्यक्ष, लक्ष्मण कंडेरे, दिनेश चंद्र मुनीम, जानी कोहली, शिवा कोहली को डोला अध्यक्ष बनाया गया है। कार्यक्रम में गौरव कुमार, अभयराम, विपिन शंखवार, सुनील एलआईसी, सुनील कुमार, यतेंद्र शंखवार, मनीराम, सनोज कुमार, संजू पत्रकार आदि मौजूद रहे।