फिरोजाबाद: वीरांगना झलकारी वाई शोभायात्रा समिति की चुनावी बैठक कल

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी वाई शोभायात्रा समिति पंजीकृत की एक चुनावी बैठक 19 जुलाई को अपरांह दो बजे महात्मा बुद्व जूनियर हाईस्कूल कबीर नगर में होगी। जिसमें वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा 2025 के संयोजक का चुनाव कराया जायेगा। समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार की सूचनानुसार संयोजक पद हेतु नामांकन 2.30 बजे, नामांकन पत्रों की जांच एव वापिसी 3 बजे होगी। सर्वसम्मति के अभाव में 3.30 बजे मतदान किया जायेगा।