फिरोजाबाद: वीरांगना फूलन देवी का मनाया गया शहादत दिवस

फिरोजाबाद। नगर के चंदवार स्थित पसीना वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस सम्मान पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर भूपेंद्र निषाद पूर्व जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी ने की।

उन्होंने कहा कि फूलन देवी ने जीवन में जो कुछ भी सहा, वह एक आम महिला के लिए अत्यंत पीड़ादायक था। उनके साथ अत्याचार हुआ। उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर, खुद अपना बदला लिया और अत्याचारियों को सजा दी। ग्राम प्रधान निहारिका सिंह ने कहा कि फूलन देवी शौक से वीरांगना नहीं बनीं, उन्हें समाज की चुप्पी ने इस रास्ते पर चलने को मजबूर किया।

कार्यक्रम में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कश्यप ने कहा कि फूलन देवी ने विश्व पटल पर निषाद समाज की पहचान स्थापित की। हम उन्हें कभी भुला नहीं सकते। इस अवसर पर श्रीनिवास निषाद, रिंकू नेताजी भारतीय किसान यूनियन, रवि वर्मा, राधेश्याम वर्मा, निहारिका वर्मा, आशीष प्रधान, पिंकेश वर्मा, निर्मल कुमार, मनोज कुमार, मोहन सिंह, नरसीलाल शास्त्री, विवेक वर्मा, शशिकांत झा, रामअवतार वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।