फिरोजाबाद: विश्व शांति के लिए एक दूसरे से मांगी क्षमा

-पदमावती पुरवाल महासभा के क्षमावाणी कार्यक्रम में उमड़ी भीड

फिरोजाबाद। नगर की पद्मावती पुरवाल जैन समाज ने क्षमावाणी समारोह में एक दूसरे से हाथ जोड़कर अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हुए विश्व शांति की कामना भी की।

शीतलनाथ दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल रत्नत्रय मंदिर नसिया जी में पंचायत सभा द्वारा क्षमावाणी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने कहा कि विश्व में फैले विद्वेष की शांति के लिए कामना भी की। समारोह का शुभारम्भ जितेंद्र जैन ने ध्वजारोहण किया। भगवान महावीर के चित्र का अनावरण विजय जैन एड, डॉ धीरेन्द्र जैन, आकाश जैन, अनुज जैन तुलसी बिहार, श्रीजी के चित्र के दीप प्रज्वलित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने किया।

राजेंद्र प्रसाद जैन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मनुष्य योनि में जीवन काल में कभी न कभी गलतियां हो ही जाती हैं और अपनी गलतियों के अहसास कराने का ही पर्व क्षमावाणी पर्व है। अनूप चंद्र जैन एडवोकेट ने अपनेसम्बोधन में कहा कि एक लम्बे समय बाद पद्मावती पुरवाल समाज द्वारा बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया गया है।

इस अवसर पर प्रदीप जैन पीपी, मयंक जैन, निर्मल जैन, प्रमोद जैन, अशोक जैन तुलसी बिहार, संजय जैन पी आर ओ, अजय जैन एड, अभिषेक जैन, बीएस जैन, डेविड जैन, नीतेश जैन, आदीश जैन आदि मौजूद रहे।