फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर उसका शव लटका मिला। मृतका की 12 साल पहले शादी हुई थी और वह दो बेटियों की मां थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वह किराए के मकान में रहती थी।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला मेला बाले बाग निवासी 35 वर्षीय पूनम पत्नी अजय कुमार अपने दो बेटी 8 वर्षीय आरुषि, 6 वर्षीय गुड्डी के साथ उर्मिला यादव के किराए के मकान में रहती थी। अजय पूना में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार को विवाहिता का शव कमरे में ही फंदे से लटका हुआ मिला।
घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस विवाहिता को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसकी 12 साल पहले शादी हुई थी। घर में ननद राधा भी है।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा का कहना है कि विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।