फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज में प्लेसमेंट सेल और जिला सेवा योजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क वृहद पिंक जॉब फेयर का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला मात्र महिला शक्ति को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. संध्या द्विवेदी, सहसंयोजन समाज़ शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ प्रिया सिंह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जिला सेवयोजन अधिकारी खुशबु शाक्य अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रियदर्शिनी उपाध्याय ने कहा कि रोजगार मेला महाविद्यालय की पुरा छात्राओं और वर्तमान छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि फ़िरोज़ाबाद के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए भी यह एक स्वर्णिम अवसर रोजगार प्राप्ति की दिशा में है। देश प्रदेश की लगभग 16 कंपनियों द्वारा रोजगार मेला में लगभग 2500 पदों पर छात्राओं व महिलाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु एकत्रित हुईं।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। मेले में महिला अभ्यर्थियों को सदर विधायक मनीष असीजा एवं मेयर कामिनी राठौर के करकमलों से विविध कंपनियों में कार्य हेतु ऑफर लेटर प्रदान किये गये। कार्यक्रम में डी.एन. शर्मा, सतीश चंद्र, अनूप चंद्र जैन, उद्योगपति देवीचरण अग्रवाल, प्राचार्य प्रमोद कुमार सिरौठिया, डॉ वैभव जैन, विशाल पाठक आदि मौजूद रहे।