फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक महानगर कार्यालय विनायक कंपलेक्स पर संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम द्वारा व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं किये जाने पर चार नवंबर को नगर निगम पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा बंदरबांट के उद्देश्य से हनुमान रोड वार्ड नंबर 49 अग्रसेन चौराहा से हनुमान रोड सड़क निर्माण के लिए 49 लाख रु. का नया टेंडर कर दिया, जबकि सड़क पूरी तरह सही है। इसी वार्ड में चतुर्वेदी कंपाउंड की विवादित गली का टेंडर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वार्ड न. एक सैलई सांती रोड गड्ढा मुक्त करने, विद्युत खंबो पर नई मरकरी लाइट लगाने, वार्ड न. 7 मोहल्ला कर्बला गली न. 1 एवं 5 का निर्माण कराने, वार्ड न. 44 हेली मोहल्ला लेबर कॉलोनी की गलियों का निर्माण कराने और पीडी जैन मार्केट के सामने महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण करानें की मांग की है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अलकार चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा 28 जुलाई को नगर आयुक्त को एक 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। जिसको नगर निगम के अभियंता जूनियर इंजीनियर के द्वारा रद्दी की टोकरी’ में डाल दिया गया। व्यापार मंडल की मांगों को एक सप्ताह में पूर्ण नहीं किया गया, तो चार नवंबर को व्यापारी नगर निगम पर धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम के प्रशासन की होगी।
बैठक का संचालन अनिल गुप्ता अमीन युवा महानगर अध्यक्ष ने किया। इस दौरान हरिशंकर अग्रवाल वरिष्ठ महामंत्री, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, आकृति सहयोगी, दुष्यंत यादव, सुभाष यादव, सुशील जाट, विकास जैन, रामगोपाल बजाज, दिलीप दीक्षित, मुन्नालाल गोला, मूलचंद राठौर, विकास लहरी, श्याम सिंह यादव, हर्षवर्धन, धर्मेंद्र मामा, बबीता शर्मा, रेणु कुशवाहा, सौरव अग्रवाल, यादराम प्रजापति, जीतू जैन, गौतम वशिष्ठ, जीतू वार्ष्णेय आदि व्यापारी मौजूद रहे।

