फिरोजाबाद। फिरोजाबाद व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल सहायक आयुक्त निहाल सिंह से मिला और सदर बाजार की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि सदर बाजार में खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई जाएं, स्थायी फल ठेले हटवाए जाएं, सुबह 9 बजे तक फल ठेले हटवाकर चलते-फिरते रखवाए जाएं और रोजाना सुबह 9 बजे तक गंदगी साफ कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, विजय भंबानी, नवीन उपाध्याय, दिनेश यादव और गौरव जैन आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
