-एचएसएन समरी और ऑडिट प्रक्रिया पर उठाए सवाल
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद व्यापार मंडल पंजीकृत ने जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष पंडित रविंद्रलाल तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने आय-कर वाणिज्य मंत्रालय और जीएसटी विभाग से जुड़ी समस्याओं को रेखांकित किया।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय स्थित वाणिज्य विभाग कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी विभाग के संयुक्त कमिश्नर धर्मेंद्र बहादुर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें व्यापारियों ने बीटूबी और बीटूसी के लिए अलग-अलग एचएसएन समरी की मांग को अनुचित बताया। व्यापारियों ने पिछले 5 वर्षों (2019-20 से 2023-24) में हुई ऑडिट का मुद्दा भी उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने एसआईबी की छापेमारी का विरोध किया।
उन्होंने कागजात के लिए 15 दिन का नोटिस और व्यापारी स्थल पर फिजिकल ऑडिट टीम भेजे जाने पर आपत्ति जताई। ज्ञापन देने वालो ंमें महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री रामबाबू झा, राजेश अग्रवाल, अर्जेश उपाध्याय, परशुराम लालवानी, दिनेश यादव, मुफीद खां, राकेश शर्मा, शुभम राजपूत, देश दीपक यादव और राजपाल यादव सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।