फिरोजाबाद: व्यापारियो ने ऑनलाइन ट्रेडिंग को जल्द से जल्द समाप्त करने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता कहा कि सरकार धरातल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग को बढ़ावा देकर, व्यापारियों के साथ कुचक्र रच रही है। जो की बहुत ही गलत है, अगर इस तरह चलता रहा तो आने वाले समय में छोटे-छोटे व्यापारियों का व्यापार समाप्त हो जाएगा।

प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए और व्यापारियों को राहत देने का कार्य किया जाए। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल जल्द मिलेगा और व्यापारियों की समस्या से अवगत कराएंगा।

विमलेश जैन, आलोक मित्तल, ज्ञानेश गुप्ता, मोनू गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, सप्पू जैन, राधामोहन गुप्ता, अमित अग्रवाल सहित तमाम व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।