फिरोजाबाद। जनपद में चल रहे यातायात माह में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 730 वाहनों के चालन कर दस वाहन सीज किये है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक महेश सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न चौराहे पर चैकिंग चलाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 730 वाहनों के चालन किये है।
चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म को भी हटवाया है। गलत नंबर प्लेट एवं जाति सूचक शब्द वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए सीज किया है।

