फिरोजाबाद: योग शिविर में साध्वी देवदिति दीदी ने विभिन्न योगासन का कराया अभ्यास

फिरोजाबाद। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा लेबर कॉलोनी में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार से रामदेव की परम विदुषी शिष्या साध्वी देवदिति दीदी ने बहुत ही सरल तरीके से विभिन्न प्रकार के योगासन एवं मुद्राएं बताई। जिससे मानव शरीर कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है।

योग शिविर में राज्य प्रभारी श्रीदेवी दीदी, जिला प्रभारी ज्योति गुप्ता, प्रतीक्षा शर्मा, लेबर काॅलौनी मंदिर के संस्थापक व महंत रमेश आनंद गिरि, व्यवस्थापक श्याम आनंद गिरि, रामलीला के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा के अलावा पंकज भारद्वाज, मुकेश शुक्ला, मधुरिमा वशिष्ठ, लक्ष्मीकांत शुक्ला, अजय पाल, राकेश त्रिपाठी, श्यामू पांडे, नागेंद्र सिंह, निशांत, पायल, रिचा, सीमा, प्रतिमा, गरिमा, लक्ष्मी, कमलेश, अनीता, ओमलता, गीता, मंजू, मीनू, यशोदा आदि मौजूद रहे।