फिरोजाबाद: योगासान और हृदय की संरचना विषय पर आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संध्या चतुर्वेदी के निर्देशन में बी.ए प्रथम सेमेस्टर और बी.ए, बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं का ’योगासान’ और ’हृदय की संरचना’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़़कर प्रतिभाग किया।

निर्णायक मंडल में क्रमशः प्रो.विनीता यादव, प्रो.विनीता गुप्ता, डॉ. शालिनी मिश्रा रहीं। महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ. अंजू गोयल, डॉ. नूतन राजपाल, डॉ. नम्रता त्रिपाठी, डॉ. रूमा चटर्जी आदि मौजूद रही।