फिरोजाबाद: योजनाओं का प्रचार प्रसार कर मृतस्य पालको के कैडिट कार्ड बनवाऐं

-मत्स्य जीवी सहकारी संघ के सभापति ने जनपद का किया भ्रमण

फिरोजाबाद। उ.प्र. मत्स्य जीवी सहकारी संघ के सभापति ने जनपद का भ्रमण करते हुए मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के अध्यक्षों तथा सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। नई समितियों के गठन एवं ग्राम समाज के तालाबों के शतप्रतिशत पट्टे आवंटन कराने की आवश्यकता पर बल दिया। 

सभापति वीरू साहनी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य को निर्देश दिये कि मछुआ बाहुल्य वाले ग्रामों में मत्स्य विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाया जाये।

डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय रामानुज शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गौरव सिन्हा, जिला पंचायतराज अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, डीजीएम जिला सहकारी बैंक अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन एवं मत्स्य निरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।