फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में स्कूल विलय नीति के विरोध में फिरोजाबाद के सैकड़ों शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्रित शिक्षकों ने इस नीति को शिक्षा विरोधी और जनविरोधी बताया।
जिलाध्यक्ष डा. शौर्यदेवमणि ने कहा कि पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों का एकीकरण किया जा रहा है। इससे प्रदेश में हजारों विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद समाप्त हो गए हैं। कई शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है।महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों की शिक्षा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अभिभावक बेटियों को गांव से बाहर पढ़ने नहीं भेजेंगे। इससे महिला शिक्षा प्रभावित होगी। शिक्षकों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
जिसमें शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार की नीति को वापस लेने की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र यादव और पंकज भारद्वाज ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया। इस दौरान महामंत्री रंजीत यादव, अमित कुमार, ललित शर्मा, शीबा हासिम, मदालसा त्रिपाठी, कुलदीप उपाध्याय, आलोक चैहान, धीरेंद्र यादव, हरिओम, अनिल पांडेय, प्रेमपाल कुशवाह, मुलायम सिंह और अवधेश कौशिक समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।