फिरोजाबाद: युवा कौशल दिवस पर लगी प्रदर्शनी, उद्योगपति हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रदर्शनी जिला उद्योग विभाग के सभागार में लगाई गई। जिसका अवलोकन सदर विधायक मनीष असीजा ने किया। 

प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। 11 स्किल यूथ आइकने, 06 प्रशिक्षण प्रदाता, 01 पीआईए (डीडीयूजीकेवाई), 02 आईटीआई व जनपद के उद्योगपति सिंह राज यादव को प्रशास्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।  शॉर्ट लिस्टड हुये 11 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर वितरित किये गये।

कार्यक्रम में एडीएम नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, जिला समन्वयक नेहा बाजपेयी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य, हेमलता यादव, प्रधानाचार्या, कौशल विकास मिशन से जिला कौशल प्रबंधक, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पंकज यादव व जिला प्रोग्राम मैनेजर, अजीत कुशवाह आदि उपस्थित रहे।