फिरोजाबाद: युवक की ऋषिकेष में सिर पर पत्थर गिरने से मौत

- युवक का शव घर पहुंचते ही मची चीत्कार, छा गया मातम

फिरोजाबाद। नोएडा से अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने गए 6 युवकों में से फिरोजाबाद के एक युवक की लैंड्सलाइड होने से सिर पर पत्थर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक के पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। मृत युवक का शव सोमवार को घर आया तो परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना उत्तर के मोहल्ला रोशन गंज निवासी राजेश जैन बॉबी का तीसरे पुत्र अंकित जैन नोएडा में काम करता है। अंकित अपने पांच साथियों जिनमें उनकी बॉस महिला थी। सभी लोग ऋषिकेश पहुंचे। वहां से तीन स्कूटी किराए पर लेकर पहाड़ों पर घूमने चले गए। ऋषिकेश लोटते समय करीब 100 किलोमीटर ऊपर एक विशाल पत्थर अंकित की स्कूटी पर आ गिरा। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पीछे बैठी बॉस गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे, वहां से अंकित के शव को पोस्टमार्टम कराकर देर शाम घर लेकर आए। शव पहुंचते ही परिवार में चीत्कार मच गई। इलाके में मातम छा गया। परिवार के अलावा आसपास के लोगों की आंखें भी नम हो गईं।