फिरोजाबाद: युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

-परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप, जाम लगाने का प्रयास

फिरोजाबाद: युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबाद। शनिवार देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत के बाद रविवार सुबह क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया। 
थाना लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर गली नम्बर 5 निवासी 25 वर्षीय अन्नू कुमार की चंद्रवार गेट के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है।

परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाली मृतक की प्रेमिका के परिजनों ने ही अन्नू की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। रविवार सुबह परिजन और मोहल्ले के लोगों ने चंद्रवार गेट पुल के समीप सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना दक्षिण और लाइन पार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया।

पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। मृतक अन्नू कुमार की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।