फिरोजाबाद: भूमि अधिग्रहण मेें तीन प्रतिशत किसानों के बैनामा शीघ्र होगेंः डीएम

-औद्यौगिक विकास के लिए चल रही है भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया

फिरोजाबाद: भूमि अधिग्रहण मेें तीन प्रतिशत किसानों के बैनामा शीघ्र होगेंः डीएम

फिरोजाबाद। राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा जनपद में औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया कार्यान्वित की जा रही है। शिकोहाबाद और सिरसागंज तहसील में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

डीएम रमेश रंजन ने बताया कि भूमि अधिग्रहण क्षेत्र का दौरा किया गया है। 97 प्रतिशत भूमि के बैनामे हो चुके है। तीन प्रतिशत शेष रह गए है। बैनामा न करने वाले 19 कास्तकारों से वार्ता की हैै। जिनमे ं5 कास्तकार ऐसे है, जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। कुछ लोगो की आईडी, पहचान पत्र में दिक्कत आ रही है।

डीएम ने सभी कास्तकारों को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही उनके मामलों का निस्तारण कराकर भूमि के बैनामें कराएं जाएगें। संबंधित अधिकारी किसानों की समस्याएं दूर कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम, तहसीलदार इत्यादि आदि अधिकारीगढ़ उपस्थित रहें।