फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के निर्देश माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय लखनऊ से प्रदान किए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार ने जनपद के चयनित प्रतिभागियों के विद्यालयों के साथ जनपद मैनपुरी के चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को भी सूचित करते हुए बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दो जनपदों की प्रदर्शनी प्रथम बार जनपद फिरोजाबाद में 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे से डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सोथरा रोड सिरसागंज में किया जाएगा। जिसमें दोनों जनपद के 141 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि सत्र 2023-24 एवं सत्र 2024-25 के दोनों जनपद के सभी चयनित 141 विद्यार्थियों को अपने मॉडल बनाने के लिए 10000 रुपये की धनराशि विद्यार्थी के बैंक खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इसी के साथ उन्होंने चयनित प्रतिभागियों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं मार्गदर्शक शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्यालय के चयनित प्रतिभागी को अपने मॉडल के साथ 24 जुलाई को प्रातः 10 बजे डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज में प्रतिभाग कराकर उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करें।