फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर टापाकलां स्थित आंबेडकर पार्क एवं पानी की टंकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का नारा देते हुए मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा 370 के खात्मे हेतु कार्य किया। और इसी के खातिर बलिदान दे दिया। इस अवसर लगभग दो दर्जन पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लायक सिंह शंखवार, महामंत्री गेंदालाल राठौर, अभदेश बाल्मीकि पार्षद, अनिल शंखवार पार्षद, अजय कुमार टिंकू, सुनील राठौर, मनोज दिवाकर, योगेंद्र सिंह चैहान, शीलेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।