फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक-बालिका टेबिल टेनिस प्रतियोगिता पांच सितंबर को आगरा में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स रविवार को संस्कार इंटर नेशनल स्कूल, रेना में जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में लिये गये। बालक वर्ग में तेजस, आदि गुप्ता, विराट, वंश, रियांस गुप्ता, तथा बालिका वर्ग में वानी अग्रवाल, श्रेया, सिद्धि, दीक्षा, निष्ठा शर्मा चयनित हुई।
मैच रेफरी एकांश अग्रवाल रहे। ट्रायल के समय जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, अभिषेक यादव, मनीष शर्मा निर्देशक, शिवानी गुप्ता प्रधानाचार्य, काजोल वर्मा, नेत्रदीप सिंह, आकाश अरोरा आदि मौजूद रहे।