फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कुबेर विद्यापीठ ककरऊ में बालिकाओं की कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के पदाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निहित है, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद परम आवश्यक हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक स्वस्थ समाज की स्थापना की संस्था का लक्ष्य है।
समिति के अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद ने कहा वीरांगना झलकारी बाई को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके जन्मोत्सव को साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर बालिका सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश यादव, कोरी समाज के जिलाध्यक्ष राम किशोर डीलर, रामकुमार शंखवार, केशवदेव शंखवार, अभय राम, हेतसिंह शंखवार पूर्व पार्षद, विद्याराम शंखवार पूर्व पार्षद, सुनील शंखवार, जॉनी कोहली, मनीष ठाकुर, शांतिदास शंखवार आदि उपस्थित रहे।