फिरोजाबाद। जनपद में निर्माणधीन योजनाओं, शैक्षिक संस्थानों, हेल्थ सेंटरों, विद्युत उपकेन्द्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए पाई कमियों को दूर करने के निर्देश देते हुए कार्यदायी संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहें ऑडिटोरियम और ग्लास म्यूजियम को देखा। वहां पर कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। ऑडिटोरियम में बन रहे कमरों के छोटे आकार को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह दोनों जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं। इनके बनने से नागरिकों को सहूलियत होगी। साथ ही साथ किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी इस ऑडिटोरियम में कराया जा सकता है। ग्लास म्यूजियम बनने से यहां पर्यटन का भी विकास होगा।
ग्राम पंचायत दौंकेली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र और लर्निंग लैब का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी बच्चों से मिले और उनसे बात की। बच्चों को अक्षरों की पहचान, रंगों के पहचान का आकलन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कृष्णा ने बताया अब आंगनबाड़ी केंद्रों में पहले के मुकाबले अनेकों सुविधाएं हैं। बच्चे अब टाट-पट्टी के बजाय कुर्सी मेज पर बैठ रहे हैं। केन्द्र पर 96 बच्चे मिले। दौंकेली स्थित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर को देखा। जो सीएचओ बेहतर कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई करे। वहां उपस्थित एएनएम को निर्देशित किया कि आने वाली गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण कराऐं।
शिकोहाबाद स्थित सहजलपुर उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। एक्सईएन ने बताया कि 13470 उपभोक्ताओं में विद्युत बिल जमा किया है। विद्युत बिलों को जमा करने से 6 करोड़ 64 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। माह के अंत तक इसे बढाकर 8 करोड़ 50 लाख कर दिया जाएगा।