फिरोज़ाबाद: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 16 वर्षीय किशोर, हालत गंभीर

-लकड़ी तोड़ते समय हुआ हादसा, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज

फिरोज़ाबाद: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 16 वर्षीय किशोर, हालत गंभीर

फिरोज़ाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के भीमनगर निवासी 16 वर्षीय किशोर ईशु के साथ बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब वह पचवान में हवन के लिए लकड़ी तोड़ रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से किशोर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल ईशु को घायल अवस्था में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों की टीम उसकी हालत स्थिर करने के प्रयास में जुटी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार ईशु की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। परिजनों को हादसे की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल में बेटे की सलामती की दुआएँ कर रहे हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।