फिरोज़ाबाद: नगर निगम की गाड़ियों से हो रही डीज़ल चोरी का भंडाफोड़

फिरोज़ाबाद: नगर निगम की गाड़ियों से हो रही डीज़ल चोरी का भंडाफोड़

फिरोज़ाबाद। डीज़ल चोरी के मामले ने नगर निगम विभाग में हड़कंप मचा दिया है। गुरुवार देर शाम चनौरा स्थित खत्ता घर पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मौके पर डीज़ल की खरीद-फरोख्त होते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के विकास चंद्र बाल्मीकि पदाधिकारी के साथ पहुंचे। उन्होंने देखा कि कूड़ा ढोने वाली नगर निगम की गाड़ियों से अवैध रूप से डीज़ल निकालकर बेचा जा रहा था। मौके से करीब 80 लीटर डीज़ल, बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों को पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और डीज़ल को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम में डीज़ल चोरी का यह खुलासा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सवाल खड़े करता है। मामले की जांच जारी है। संदीप कुमार प्रभारी जलकल विभाग का कहना है कि इस घटना की जानकारी होते ही तत्काल जेई मौके पर पहुंच गए थे। इस पूरे मामले में संलिप्त कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।