फिरोज़ाबाद: पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन स्किल्स पर हुई कार्यशाला

फिरोज़ाबाद: पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन स्किल्स पर हुई कार्यशाला

फिरोज़ाबाद। महात्मा गांधी महिला महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा आई.सी.टी. सेल के अंतर्गत “पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन स्किल्स” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल दक्षता और प्रस्तुतीकरण कौशल को विकसित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ जंतु विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रफ़त खान के स्वागत भाषण से किया। प्रो. प्रियदर्शिनी उपाध्याय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति में इस प्रकार की कार्यशालाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता राहुल शर्मा ने प्रभावी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने के विभिन्न तकनीकी और दृश्य पहलुओं पर अत्यंत उपयोगी जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अपने विचारों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही।