फिरोज़ाबाद: विद्युत शॉट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर स्वाहा

फिरोज़ाबाद: विद्युत शॉट सर्किट से मकान में लगी आग, सामान जलकर स्वाहा


फिरोज़ाबाद। विद्युत शॉट सर्किट से मकान में आग लग गई। अग्नि कांड में लाखों रू. का सामान जलकर स्वाहा हो गया। अग्निशमन दल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। थाना उत्तर के मौहल्ला बौधाश्रम निवासी राजेश कुमार के मकान में रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक धुआँ निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग से घर के कुछ हिस्से व घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है।