फिरोजाबाद। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में 900 प्रशिक्षुओं को सेहत के लिए भोजन विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारी ने प्रशिक्षुओं को खान पान के विषय में हमेंशा स्वस्थ्य रहने की अपील की।
सहायक आयुक्त खाद्य चंदन पाण्डेय ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त ईट राईट कैम्पस का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीओ लाइन चंचल त्यागी ने ग्रहण किया। आदर्श भोजनालय पुलिस लाइन को भारत सरकार ने 5 स्टार रेटिंग दिया है। इसके उपरान्त पुलिस की दिनचर्या से जोड़कर उनके खानपान सम्बन्धित सात स्वर्णिम नियम का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पुलिस की दिनचर्या से सम्बन्धित सुपरफूड, फंक्शनल फूड और पोषण की विधियों को सिखाया गया। य
ह भी बताया गया कि पुलिस के लिए विशिष्ट भोजन क्या है और उसे ग्रहण करके सेहत कैसे बनाया जा सकता है। चना, सोयाबीन, मोटे अनाज, केला, अंडे का विशेष आहार लेगा चाहिए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी प्रकाश चन्द्र, एसआई फकरे आलम, इंसपेक्टर रंजना गुप्ता, संदीप कुमार, विनोद वर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।