शादी समारोह में चले लात-घूंसे और फैंकी कुर्सियां

-सड़कों पर उतर दोनों पक्ष के लोग; पुलिस ने संभाला मामला

शादी समारोह में चले लात-घूंसे और फैंकी कुर्सियां

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी समारोह के दौरान लड़का और लड़की पक्ष में जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर उतर आए और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। होटल के अंदर भगदड़ जैसे हालात बन गए।

जानकारी के मुताबिक, होटल में एक मुस्लिम परिवार का शादी समारोह चल रहा था। दिल्ली से बारात आई थी और सगाई की रस्म के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी जल्द ही लात-घूंसों और कुर्सियों की बारिश में बदल गई। होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, कई मेहमान बाहर भाग निकले।

सूचना मिलते ही थाना दक्षिण के इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। उन्होंने बताया कि लड़का और लड़की पक्ष के बीच किसी रसम को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट हुई। पुलिस ने तत्काल स्थिति पर नियंत्रण पाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में किसी पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, और बाद में दोनों परिवारों की सहमति से शादी संपन्न करा दी गई।